January 24, 2025

रतलाम/दो पहिया वाहन से जा रहे पति-पत्न्नी मथुरी रपट पर बहे ,ग्रामीणों ने पति को बचाया ,महिला की तलाश जारी

suicide in water

रतलाम,08 अक्टूबर (इ खबर टुडे )बीते तीन दिनों से रतलाम जिले में जारी बारिश से आमजन काफी प्रभावित हो चूका है। जहा लगातार जारी बारिश से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जल भराव की घटनाएं सामने आ रही है। वही बीती रात शहर के मथुरा रपट से दो पहिया वाहन पर गुजर रहे पति-पत्नी तेज बहाव में बह गये। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने जैसे-तैसे पति को बचा लिया। लेकिन महिला पानी के तेज बहाव में बह गई।

जानकारी के अनुसार सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र राजीव नगर निवासी राधेश्याम पिता शंभु डामर 45 वर्षीय अपनी पत्नी सीता बाई 40 वर्षीय के साथ शुक्रवार देर रात दो पहिया वाहन से मथुरी पुलिया से गुजर रहे थे। इस दौरान तेज बहाव के कारण राधेश्याम और उसकी पत्नी बाइक समेत पानी में बह गये इस दौरान ग्रामीणों ने राधेश्याम को जैसे-तैसे बचा लिया।लेकिन सीता बाई पानी के तेज बहाव में काफी आगे चली गई।

सूचना मिलने पर पुलिस दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सीता बाई की खोज शुरू कर दी। वही देर रात तक चले रेस्क्यू में टीम को सीता बाई कुछ पता नहीं चला। इस दौरान अगले दिन मथुरी नाले से करीब 2 किमी दूर ग्राम सिमलपाड़ा की पुलिया के करीब रेस्क्यू टीम को सीता बाई की साड़ी मिली है। खबर लिखे जाने तक महिला की कोई जानकारी नहीं मिली है।

You may have missed