January 23, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, बारिश से बचने के लिए खड़े थे पेड़ के नीचे

BIJLI

दमोह,12 जुलाई(इ खबर टुडे)। गरज-चमक के साथ बारिश हो रही तो पेड़ के नीचे खड़ा होना जानलेवा साबित हो सकता है। दमोह में ऐसी ही एक घटना हुई है, बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े बुजुर्ग दंपती आकाशीय बिजली के शिकार हो गए। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

मामला दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ-मानगढ़ गांव का है। खेत से लौट रहे बुजुर्ग दंपती पर आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए यह लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। पहाड़ी पिता लल्लू आदिवासी 56 वर्ष, और उनकी पत्नी प्रेम रानी 50 वर्ष, और टिक्कू आदिवासी 28 वर्ष, पर गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

पहाड़ी आदिवासी को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी प्रेम रानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। टिक्कू आदिवासी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम के लिए बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव पहुंचे और शव परिजनों को सौंप दिए। दंपती की मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों में मातम छाया है।

एडवायजरी जारी कर रहा है प्रशासन
बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने के संभावित खतरे से बचाव और सतर्कता के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आकाशीय बिजली गिरने के संभावित खतरे से सतर्क नहीं हैं। बारिश के साथ तेज गरज-चमक के खराब मौसम में पेड़ों के नीचे खड़े होने से आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह की घटनाओं के लोग शिकार हो रहे हैं।

You may have missed