November 22, 2024

“विनम्रता ही व्यक्ति को बड़ा बनाती है”; प्रो. हाशमी ने किया वरिष्ठ आईएएस डॉ. भार्गव का अभिनंदन

रतलाम,23जुलाई(इ खबर टुडे)। सुप्रसिद्ध कवि, चिंतक एवं विचारक प्रोफ़ेसर अज़हर हाशमी से भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व सचिव डॉ. अशोक भार्गव ने रतलाम प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर प्रोफ़ेसर हाशमी ने डॉ. भार्गव का अभिनंदन किया तथा शॉल ,श्रीफल भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रो.हाशमी ने इस अवसर पर कहा कि विनम्रता ही व्यक्ति को बड़ा बनाती है । पद और प्रतिष्ठा से नहीं व्यक्ति व्यवहार से महत्वपूर्ण बनता है। डॉ. भार्गव ने जिस विनम्रता के साथ सेवा की है और अपने कार्यकाल के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के दुःख- दर्द को दूर करने का प्रयास किया है यह उनके बड़प्पन को व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में रहकर पद के प्रभाव से दूर रहना विरले लोगों का ही काम है।

डॉ . भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि हाशमी जी जैसे व्यक्तित्व से मिलना और उनसे सम्मानित होना जीवन का महत्वपूर्ण पल है। इस अवसर पर श्री हाशमी ने डॉ. भार्गव के आग्रह पर अपना गीत ‘ लालसाओं का अंत हो जाए, आदमी फिर तो संत हो जाए’ सस्वर प्रस्तुत किया। इस दौरान युवा साहित्यकार आशीष दशोत्तर भी मौजूद थे।

You may have missed