January 12, 2025

विश्व युवा कौशल दिवस पर मानव श्रृंखला का आयोजन

Mahila Baal Vikas_2

रतलाम,15 जुलाई(इ खबर टुडे)। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत् भारत शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस को ऑंगनवाड़ी केन्द्रों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाकर मनाया गया।

विभाग अंतर्गत् संचालित परियोजनाओं द्वारा परियोजना स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन कर बेटी जन्म और बेटी की शिक्षा के महत्व के प्रति जनजागरूकता फैलाई गई, जिससे जनसमुदाय में बेटी जन्म और बेटी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके। विद्यालय के बालक, बालिकाएं, जनप्रतिनिधि, महिला समुदाय, किशोरी बालिकाएं, महिला बाल विकास के अधिकारी, पर्यवेक्षक, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने आयोजन में बढ़-चढकर भागीदारी ली।

प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अन्तर्गत ओडीओपी प्रोडक्ट कॉन्क्लेव का आयोजन
शुक्रवार को उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अन्तर्गत जिला आधारित ओडीओपी प्रोडक्ट कॉन्क्लेव (लहसुन एवं अन्य खाद्य उत्पाद) का आयोजन कलेक्टर सभागृह रतलाम में आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र जावरा के वरिष्ठ फसल तकनीकी विशेषज्ञ श्री भदौरिया द्वारा प्रसंकरण योग्य लहसुन फसल की उन्नत तकनीकी और प्रजातियों और प्रसंकरण की संभावना, मशीनरी और प्रसंकरण की तकनीकी तथा श्री वसावा द्वारा प्रसंकरण योग्य खाद्य उत्पादों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उद्योग विभाग के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग के प्लेटफार्म के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु श्री त्यागी द्वारा वॉलमार्ट प्लेटफार्म पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।

श्री अरविंद भाटी जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला रिसोर्स पर्सन द्वारा योजना में नि:शुल्क हैंड होल्डिंग सपोर्ट देने सबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक दिलीप सेठिया द्वारा बैंक कार्य प्रणाली और ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दी गई। महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा द्वारा एमएसएमई योजना की जानकारी प्रदाय की गई और उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरासिया द्वारा कृषि अवसरंचना कोष के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मार्गदर्शन दिया।

श्री एन.एस. नरगेश परियोजना संचालक आत्मा द्वारा विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी गई तथा उपसंचालक उद्यान त्रिलोकचंद वास्कले द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना पर मार्गदर्शन देकर अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ लेने का आव्हान किया गया।

श्यामलाल सोलंकी द्वारा उपस्थित अतिथियों, किसानों, स्वसहायता समूह, एनआरएलएम टीम लीडर, नमकीन और अन्य खाद्य उत्पाद निर्माताओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के अधिकारी और 70 से अधिक किसानों, समूह और उद्यमियों द्वारा उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ लिया गया।

You may have missed