January 24, 2025

Road Accident : धार में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, आठ लोगों की मौके पर मौत

download

धार,16मई(इ खबर टुडे)। इंदौर – अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाईपास पर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। दुर्घटना की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी एमपी 43 bd 1005 का टायर फटने से गाड़ी किसी खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें बोलेरो में सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवो को बाहर निकाला। वही गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

घटना धार जिले के घाटा बिल्लोद बाईपास इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग की है जहां ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि सड़क पर जा रही एक बोलेरो कार का टायर फट गया जिससे ,बोलेरो आगे चल रहे किसी अज्ञात भारी वाहन से जबरदस्त तरीके से टकरा गई, जिससे बोलेरो में सवार आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों के शव गाड़ी में फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। ये सभी लोग गुना के बताए जा रहे हैं और धार जिले के बाग से आ रहे थे।

हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। एएसपी इंदौर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि 8 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। ये घटना दो जिलों की सीमा पर हुई है, जिसमे धार जिले के घाटाबिल्लोद एवं इंदौर जिले के बेटमा थाने लगते हैं।

You may have missed