January 23, 2025

Road Accident : बडबड रोड पर भीषण सड़क हादसा,मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत,एक गंभीर

accident

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के बरबड रोड पर शाम करीब छ: बजे भीषण सडक हादसा हुआ,जिसमें मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है।

प्रारंभिक तौर पर मिली सूचनाओं के अनुसार,तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे और सामने से आ रहे किसी वाहन से उनकी भिडन्त हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी भिडन्त किस वाहन से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतकों और घायल युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। 108 एम्बूलैैंस को इस दुर्घटना की सूचना किसी नागरिक ने दी थी। एम्बूलैैंस तुरंत घटनास्थल पर पंहुची और घायल युवक व मृतकों को मेडीकल कालेज लेकर गई।

एम्बूलैैंस पर तैनात ड्राइवर व अन्य स्टाफ के मुताबिक जब वे घटनास्थल पर पंहुचे थे,उस समय कोई अन्य वाहन वहां मौजूद नहीं था,इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुर्घटना कैसे हुई। बताया जाता है कि मृतकों की आयु 30 से 35 वर्ष की रही होगी। इसी तरह घायल युवक भी इसी आयु वर्ग का प्रतीत होता है। घायल युवक का मेडीकल कालेज में उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना की विस्तृत जानकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।

You may have missed