January 24, 2025

रतलाम में भीषण सड़क हादसा, घाटी चढ़ते समय गहरी खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत :देखिये वीडियो

WhatsApp Image 2024-09-07 at 11.01.00 AM

रतलाम,07 सितम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम के समीप धोलावाड़ में सुबह सुबह मजदूरों से भरा पिकअप गहरी खाई में पलटी खा गया। बताया जा रहा की हादसा ब्रेक फ़ैल होने से हुआ। घटना में तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जब 20 लोग घायल है जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। जिसमे पांच गंभीर है।

जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह करीब 09 बजे मजदूरो से भरा पिकअप वाहन रावटी धोलावड़ के बिच ग्राम खेड़ी खुर्द घाट पर चढ़ते समय ब्रेक फ़ैल हो जाने से रिवर्स हो गई और 60 फीट गहरी खाई में पलटी खा गई। हादसा इतना भयानक था की उसमे सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। 20 लोग घायल हुए है, जिन्हे रावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमे पांच की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है की पिकअप वाहन मजदूरों से पूरा भरा हुआ था। दुर्घटना में मृतकों के नाम ग्राम हलदुपाडा निवासी 15 वर्षीय अजय पुत्र सुखराम खराडी, ग्राम जुलवानिया निवासी 50 वर्षीय नानी बाई पत्नी विजय और ग्राम हल्दुपाड़ा निवासी 50 वर्षीय लीलाबाई पत्नी गौतम मुनिया बताए गए है। सुचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, वही एसडीएम और तहसीलदार जिला अस्पताल में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों को अंत्येषी सहायता और संबल योजनांतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

You may have missed