mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अवैध शराब के साथ पकड़ाया रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी करने वाला बदमाश, पुलिस कर रही थी तलाश

उज्जैन,31अगस्त(इ खबर टुडे)। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गुंडागर्दी मचाने वाले बदमाश को बीती रात भाई के साथ पुलिस ने ई-रिक्शा में अवैध शराब ले जाते हिरासत में लिया है। पुलिस ने ई-रिक्शा के साथ हजारों की शराब बरामद की है। शाहरूख की पिछले दो दिनो से पुलिस को तलाश थी, मंगलवार को उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर हाथ में डंडा लेकर गुंडागर्दी मचाता दिखाई दे रहा था और बता रहा था कि उस पर 27 अपराध दर्ज हैं। वह बेगमबाग का रहने वाला हूं।

वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्टेशन के सामने मैजिक, ई-रिक्शा ऑटो, चालको को धमका रहा था। इस दौरान उसका कुछ युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस के पहुंचने पर वह भाग निकला था। लेकिन पुलिस को उसकी तलाश थी, जब पुलिस को पता चला कि शाहरुख को सावरा खेड़ी ब्रिज के पास देखा गया है तो पुलिस ने तुरंत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग की जहां शाहरुख अपने भाई अमजद के साथ शराब ई रिक्शा में ले जाते हुए गिरफ्तार हुआ है।

रात 11:30 बजे घेराबंदी कर पकड़ा
नीलगंगा थाना एसआई सीएल माले ने बताया कि लालरंग की ई-रिक्शा में अवैध शराब भरी होने और सावरा खेड़ी ब्रिज की ओर जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रात 11.30 बजे घेराबंदी की थी। ई-रिक्शा के आने पर उसे रोका गया, जिसमें सवार दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। टीम ने दोनों को पीछा कर हिरासत में ले लिया। ई-रिक्शा चेक करने पर उसमें छह पेटी देशी शराब पाई गई है।

दोनों युवकों से पूछताछ करने पर सामने आया कि एक शाहरूख उर्फ चकमक उर्फ शाकिर पिता रशीद खान निवासी खूजरवाली मस्जिद हॉल मुकाम बेगमबाग कालोनी और दूसरा अमजद पिता आलम खान उसका भाई है। दोनों नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिये अवैध शराब का परिवहन करते हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। बरामद शराब की कीमत 21 हजार रुपये है।

Related Articles

Back to top button