January 23, 2025

मानव सेवा समिति की अनोखी पहल:राष्ट्रध्वज देकर सम्मानित कर रही स्वैच्छिक रक्त दाताओं को

IMG-20220810-WA0015

रतलाम 10अगस्त (इ खबर टुडे)।मानव सेवा समिति पदाधिकारियों के सराहनीय निर्णय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला) ने बताया कि देश में चल रहे अमृत महोत्सव एवं राष्ट्र भक्ति जागृति अभियान मैं मानव सेवा समिति भी 9 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ राष्ट्रध्वज देखकर सम्मानित कर रही है|

पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रक्तदान कर अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ राष्ट्रध्वज प्राप्त करने के लिए मानव सेवा समिति पहुंच कर इस राष्ट्रीय जागृति अभियान का लाभ लेने का आह्वान किया |

इसी प्रकार मानव सेवा समिति पदाधिकारियों ने 14 अगस्त को ब्लड बैंक से रक्त ले जाने वाले परिजनों को मरीजों के पलंग पर भी राष्ट्रध्वज पहुंचे जिससे वह भी आजादी की खुशी में सम्मिलित होकर जल्द स्वस्थ होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देवे |

इस हेतु राष्ट्रध्वज प्रदान करने का निर्णय लिया है|इस अभियान की शुरुआत में मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार , पूर्व तीनों अध्यक्ष नजीर भाई शेरानी, सुरेशचंद्र अग्रवाल, व जिंनदास लुनिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी , सह सचिव महावीर कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका , प्रचार मंत्री राजेश सोमानी, सदस्य राजकुमार सुराणा, , एडवोकेट सत्यनारायण जोशी, हेमंत मेहता ,रविंद्र बक्शी, गुमान नाहर, कांतिलाल वशिष्ठ, नूरुद्दीन घासवाला ,निर्मल कुमार कटारिया, बाबूलाल मालवी, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी एवं सदस्यों ने हर घर तिरंगा अभियान में मानव सेवा समिति में सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं सीनियर टेक्नीशियन मनीष बाविस्कर सहित समस्त स्टाफ को राष्ट्रध्वज देकर सम्मानित किया ।

You may have missed