December 26, 2024

हाथ और जांघ पर भाई-भाभी का नाम लिखकर होमगार्ड सैनिक ने लगाई फांसी

poli

शिवपुरी,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। दिनारा थानांतर्गत ग्राम डामरौनकलां में एक होमगार्ड सैनिक ने गुरुवार को अपने मकान के पीछे बने कुएं के पास लगे पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। होमगार्ड सैनिक ने मरने से पहले अपने हाथ व जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी भाइयों और भाभी को जिम्मेदार ठहराया है। पिता की मौत के बाद बेटे का कहना है कि उनका जमीन बंटवारे को लेकर चाचा-ताऊ और ताई से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कमलेश पुत्र शालिंगराम शर्मा उम्र 55 साल निवासी डामरौनकलां ने गुरुवार की सुबह अपने घर के पीछे बने कुएं के पास खड़े एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या करने से पहले अपने हाथ और जांघ पर अपने बडे भाई उमाचारण भाभी रामदेवी और छोटे भाई रामबाबू का नाम लिख कर उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

मृतक के बेटे विशाल शर्मा का कहना है कि पापा का ताऊ और चाचा से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा भी हुआ था। वह लंबे समय से परेशान चल रहे थे। खास बात यह है कि होमगार्ड सैनिक पिछले लंबे समय से लोगों से यह कहते थे कि वह अब जिंदा नहीं बचेंगे।

इसके साथ ही वह यह भी कहते थे कि उनके फेंफड़े पूरी तरह खराब हो चुके हैं। इसी के चलते उनका उपचार दिल्ली तक कराया गया था। डाक्टर जो भी जांच करवाते थे उन सभी जांचों में वह स्वस्थ आते थे। इसी के चलते डाक्टर भी सिर्फ यही कहते थे कि इन्हें कोई मानसिक परेशानी है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। लोगों का कहना है कि मृतक का बड़ा भाई उमाचरण गुजरात में रहता है और छोटा भाई रामबाबू शिक्षक है। ग्रामीणों की मानें तो होमगार्ड सैनिक की 28 साल की बेटी ने भी कुछ साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds