November 18, 2024

मतदान के बीच रतलाम में तेज बारिश ,कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे ,मतदान हुआ प्रभावित

रतलाम, 13 मई (इ खबर टुडे ) । सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की कुल आठ संसदीय सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच दोपहर 1.30 बजे रतलाम जिले तेज़ बारिश शुरू हो गई। साथ ही कई क्षेत्रों में ओले गिरने की जानकारी भी सामने आ रही है। वही बारिश के चलते मतदान भी प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार आज रतलाम जिले में एक बजे तक रतलाम जिले में दोपहर 1:00 तक कुल मतदान53.06% हुआ जिसमे पुरुष मतदान प्रतिशत 54.57 रहा वही महिला मतदान प्रतिशत 51.55 रहा। इस बीच आधे घंटे बाद तेज़ हवाओ के साथ बारिश शुरू हो गई। जहा बारिश के चलते आम लोगो को गर्मी से राहत मिली तो जिले में मतदान भी प्रभावित हो रहा है।

You may have missed