mainकारोबार

Nissan Magnite पर मिल रहा भारी ऑफर, गाड़ी के साथ सोने का सिक्का भी

Nissan Magnite पर आजकल भारी छूट मिल रही है। कंपनी अपनी इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट पर ही यह ऑफर दे रही है। सभी गाड़ियों पर यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। कंपनी की तरफ से यह ऑफर केवल 15 अप्रैल या फिर स्टॉक रहने तक दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत कार खरीदने पर ग्राहक को एक सोने का सिक्का भी दिया जा रहा है। Nissan Magnite को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था। बेहतर फिचर्स वाली इस कार के साथ अब काफी अच्छे आफर मिल रहे हैं।


Nissan ने अक्तूबर 2024 में अपनी एसयूवी Nissan Magnite को लांच किया था। इसकी डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसकी बुकिंग दस हजार यूनिट तक पहुंच गई थी। इस कार की कीमत पांच लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है। अब फिर से कंपनी अपनी इस कार की सेल बढ़ाने के लिए ऑफर दे रही है। Nissan Magnite पर इस समय तीन ऑफर चल रहे हैं। इस गाड़ी के फीचर्स भी शानदार हैं, इसलिए इसको लोग जमकर खरीद रहे हैं।


नकद छूट
Nissan Magnite पर इस समय कंपनी की तरफ से 55 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस पर कार्निवल बेनिफिट्टस के रुप में 10 हजार रुपये तक अलग से ऑफर दिया जा रहा है। बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अब एक सोने का सिक्का देने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि यह बेनिफिट्स कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं, लेकिन गाड़ी की कीमत और फीचर्स देते हुए ऑफर बुरे नहीं हैं। यह ऑफर 15 अप्रैल तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक दिया जा रहा है। ऐसे में कार खरीदने से पहले आपको स्टॉक की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए।


Nissan Magnite के दमदान फीचर्स
इस कार के साथ अनेक फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें नया फेस और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। अलॉय व्हील, पीछे की तरफ टेल लैंप्स और एलिमेंटस में बदलाव करते हुए कार को नया लुक दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, चालक सीट को ऊपर-नीचे करने का टूल, पावर्ड मिरर, एयर फिल्टर एचईपीए जैसे प्रीमियम फीसर्च हैं। इसकी आई-की इसे 60 मीटर दूर से ही स्टार्ट कर सकती है। इसके अलावा अनेक ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको देखते ही पसंद आएंगे। ऑटो एलईडी लैंप, ऑटो डिम फ्रेमलेस आईवीआरएम, फ्रंट आर्मरेस्ट, सेफ्टी के लिए VDC, ESC, TPMS, EBS के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे अनेक फीचर्स हैं।

Back to top button