Loudspeaker Controversy: मुंबई में अजान के बाद लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा, राज ठाकरे के घर कड़ी सुरक्षा
मुंबई, 04मई(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद अजान के जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का मामला सामने आया है।
मुंबई के चारकोप और चांदीवली इलाके में मस्जिद में अजान होने के बाद जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 3 एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि MNS प्रमुख राज ठाकरे के अल्टीमेटम 4 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लेने का अल्टीमेटम दिया था। इस पूरे विवाद के बीच एमएनएस नेता राज ठाकरे के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राज ठाकरे पर नहीं दिखा नोटिस का असर
मुंबई पुलिस ने विवाद की स्थिति से बचने के लिए CRPC की धारा 149 के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी किया था, लेकिन MNS कार्यकर्ताओं पर पुलिस की नोटिस का भी असर नहीं हुआ और उन्होंने मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान होने के बाद जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई।
803 मस्जिदों को दी लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की लाउडस्पीकर को लेकर जारी चेतावनी के बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी है कि मुंबई में 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी गई है। मस्जिदों द्वारा कुल 1,144 आवेदन आए थे। पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने बताया कि शेष मस्जिदों के आवेदनों को सत्यापित किया जा रहा है और प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि औरंगाबाद में हाल ही में एक रैली के दौरान राज ठाकरे ने 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर हनुमान चालीसा का जाप करने का आह्वान किया था।