July 1, 2024

रतलाम / शहर में बिना अनुमति लगी गुमटियां हटाई जाएगी, राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय

रतलाम28जून(इ खबर टूडे)। महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार राजस्व सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी दिलीप गांधी की अध्यक्षता में समिति कक्ष में संपन्न हुई।

आयोजित बैठक में समिति सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों व मुख्य मार्गो पर दुकानदारों द्वारा सामान रखकर, शेड लगाकर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ है साथ बिना अनुमति के गुमटियां लगाई हुई है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है इस हेतु नगर निगम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण व गुमटियां हटाने की कार्यवाही की जाये।

निगम स्वामित्व की गुमटियों का नामान्तरण पूर्व अनुबंध पत्र पर 500/- रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम्प पर नोटरी का नवीन अनुबंध संपादित किये जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई साथ ही संपत्तिकर, दुकान व गुमटी किराया सख्ती से वसूल किये जाने की भी अनुशंसा समिति द्वारा की गई ताकि निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके।

आयोजित बैठक में समिति प्रभारी दिलीप गांधी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती उमा डोई, श्रीमती भावना पैमाल, उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया, समिति सचिव कैलाशचन्द्र कर्मा आदि उपस्थित थे।

You may have missed