November 23, 2024

Hindu numerous/गुजरात के डिप्टी CM बोले, ‘हिंदू बहुसंख्यक हैं, तभी तक देश में कानून का राज’

गांधीनगर , 28अगस्त(इ खबर टुडे) । गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का एक बयान इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है और हो सकता है कि इस पर सियासत भी शुरू हो जाए। दरअसल गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून का शासन तभी तक चलेगा, जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक है। नीतिन पटेल ने कहा कि यदि हिंदू देश में अल्पसंख्यक हो गया तो कुछ भी नहीं बचेगा। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह बात गांधीनगर में भारत माता मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। गौरतलब है कि गुजरात के इस मंदिर को देश का पहला भारत माता का मंदिर माना जाता है।

भारत माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव पर नितिन पटेल ने कहा कि देश में कुछ लोग संविधान, धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं, आप मेरी बात का वीडियो रिकॉर्ड कर लें, मेरे शब्दों को नोट कर लें, जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक है, तभी तक संविधान व कानून का शासन रहेगा,जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटे लगी, तभी से देश में ना धर्मनिरपेक्षता, ना लोकसभा, ना संविधान बचेगा।

सब कुछ दफन कर दिया जाएगा।उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं यहां साफ कर देना चाहता हूं कि देश में लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त है। गुजरात पुलिस बल में हजारों मुसलमान हैं, ये सभी देशभक्त हैं। इस कार्यक्रम में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा सहित VHP और RSS के कई शीर्ष नेता मौजूद थे।

You may have missed