December 25, 2024

United Nations तथा NCERT का बच्चों के बदलते बर्ताव को सुधारने हेतु मार्गदर्शन आयोजित

IMG-20241023-WA0037

रतलाम,23अक्टूबर(इ खबर टुडे)। समाज और समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए रतलाम जिले के प्रतिष्ठित रतलाम पब्लिक स्कूल ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की संस्था (UNODC) के सहयोग से रतलाम शहर के बच्चों के बदलते बर्ताव में सुधार लाने हेतु शहर के M. P. Board तथा CBSE के 20 स्कूलों के तक़रीबन 80 शिक्षकों के साथ एक (Round Table Discussion) का आयोजन किया।

जिसमें स्पीकर्स ने तरह तरह की गतिविधियों के साथ छात्रों के जीवन से चिंता, भय, संदेह, मानसिक उलझन को दूर कर करियर के प्रति विश्वास एवं शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के प्रयास पर चर्चा करी। शिक्षकों के समूह ने अलग अलग विषयों पर चार्ट पेपर के माध्यम से आने विचारों को उकेरकर अभिव्यक्ति के माध्यम से उन्हें संपादित किया।

इस आयोजन के मुख्य स्पीकर UNODC के छः देशों के साउथ एशिया के Communications Officer समर्थ पाठक व NCERT के सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्य भूषण जी रहे। रतलाम शहर के मंच पर इतनी बड़ी हस्तियों का आना अपने आप में गर्व की बात है।

समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री समर्थ पाठक ने कहा कि RPS के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर RiseUp4Peace प्रोजेक्ट पर अपना कैलिबर दिखाया जिसकी प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है जो उन्हें भारतीय मूल्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय नागरिक बनाता है |

डॉ. सत्य भूषण ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है| रतलाम जिले का नाम आगे लाने के लिए समस्त शिक्षकों को आगे आना होगा एवं मिलजुल कर रतलाम जिले के सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाना होगा और विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना मजबूत बनाना होगा कि वह भय,चिंता तथा अवसाद जैसी समस्याओं से दूर रहे ।उन्होंने यह भी कहा कि रतलाम पब्लिक स्कूल भारत सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शैक्षणिक लक्ष्यों को सही मायने में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्यशाला इस तथ्य का प्रमाण है।

शिक्षकों से परिचर्चा के बाद स्पीकर्स ने RPS के बच्चों से भी संवाद कर स्कूल के MUN (मॉडल यूनाइटेड नेशंस) में सहभागिता करने वाले बच्चों के साथ प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ गतिविधियाँ आयोजित करी। इस परिचर्चा के साथ ही रतलाम पब्लिक स्कूल को संयुक्त राष्ट्र ने शहर में MUN करवाने का United Nations Logo Rights भी दिया है।

स्पीकर्स ने छात्रों को अपने अधिकारों को समझने, नैतिक निर्णय लेने, अन्याय को चुनौती देने और निष्पक्ष समुदायों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया और स्वयं को कैसे सशक्त बनाया जाए इस पर बल दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds