February 7, 2025

start of auction/ कोराना कॉल में मंडी के दिवंगत हुए व्यापारी,हम्माल को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अनाज मंडी में शुरू हुई प्याज की नीलामी

mandi 4 jun

रतलाम,04 जून (इ खबरटुडे)। शुक्रवार 4 जून को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अनाज मंडी प्रांगण में प्याज की नीलामी का शुभारंभ किया गया। नीलामी के पूर्व इस कोराना कॉल में मंडी के दिवंगत हुए व्यापारी भाई, हम्माल भाई ,कर्मचारी भाई एवं तुलावटी भाई को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, मंडी सचिव गोयल, सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्र व्यास, वरिष्ठ व्यापारी मोहनलाल मुरलीवाला, निलेश बाफना, प्रकाश जाधव, प्रदीप शर्मा, रितेश बाफना, पंकज जैन, बादल भाई, जाकिर भाई, गोपाल माली आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पहले प्याज की ट्राली कृषक प्रकाश मीनावादा की 1652 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी जिसे फर्म सांवरिया ट्रेडर्स ने की है। उक्त जानकारी संघर्षशील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश बाफना ने दी।

You may have missed