December 25, 2024

Government job : सरकार ने सीधी भर्ती की आयु सीमा बढ़ाई, अब अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट

job

भोपाल,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवओं को सरकार ने बढ़ी राहत दी है। सरकार ने सीधी भर्ती की आयु सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार का आदेश जारी कर दिए।

कोरोना काल में भर्ती प्रक्रिया नहीं होने से कई तैयारी कर रहे युवा आयु सीमा पूरी होने के कारण सीधी भर्ती में आवेदन करने के लिए अयोग्य हो गए थे। उनकी तरफ से लगातार सरकार से आयु सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव गिरीश शर्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी किए गए। यह छूट वर्दीधारी पदों की भर्ती के लिए होगी।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 के कारण विगत तीन वर्षों में भर्ती परीक्षा नियमित आयोजित नहीं की जा सकी है। अत: अभ्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन दिसंबर 2023 तक अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्षों की छूट भरे जाने वाले पदों के संबंध में प्रथम विज्ञापन में प्रदान करता हैं। बता दें इससे प्रदेश के बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds