कारोबार

पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, कम ब्याज दर पर मिलेगा अब पीएनबी में लोन

Good news for borrowers from Punjab National Bank, loans will now be available at lower interest rates.

PNB loan interest:कर लोन, होम लोन ,एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन पर पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है, नई ब्याज दर पीएनबी लोन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
प्रत्येक व्यक्ति सोचता है कि उसे बैंक में कम से कम ब्याज पर लोन मिले। परंतु पिछले दो सालों से बैंकों में लोन की दरें महंगी ही होती जा रही थी, परंतु अब एक पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी नई ब्याज दर के साथ लोगों को राहत देने की कोशिश की है।

पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन के जरिए आप 5 करोड रुपए तक के का लोन उठा सकते हैं। जिसकी ब्याज दर 8.15% प्रति साल से शुरू होती है, इस योजना में 0 प्री पेमेंट चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट चार्ज का लाभ भी मिलता है।
पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन योजना में भी 8.15 फ़ीसदी की शुरुआती दर पर ईएमआइ 744 रुपए प्रति लाख होती है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट टेंशन चार्ज पर भी भारी छूट का लाभ मिलेगा।

पंजाब नेशनल बैंक में युवाओं के लिए जैन-नेक्स्ट होम लोन योजना एक बेहतरीन विकल्प है। 40 साल तक के युवा पेशेवर इस योजना के माध्यम से सामान्य लोन पात्रता का 1.25 गुणा ले सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर 8.15 फ़ीसदी प्रतिवर्ष होगी। इसे चुकाने के लिए 30 साल तक का समय दिया जाता है इसके अलावा 60 महीने तक की मोरेटोरियम अवधि भी दी जाती है। अधिक इनकम वालों के लिए पंजाब नेशनल बैंक मैक्स सेवर होम लोन योजना में अधिक फंड को लोन अकाउंट में जमा करके ब्याज भार को भी कम करने का ऑप्शन मिलता है।

पंजाब नेशनल बैंक में कार लोन पर ब्याज दर

अगर हम पंजाब नेशनल बैंक में कार लोन का जिक्र करते हैं तो डिजी कार लोन योजना पर 8.5 0 फ़ीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का लोन देता है। पंजाब नेशनल बैंक पुरानी और नई कारों पर 100% फाइनेंसिंग की सुविधा देता है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ग्रीन कार लोन योजना में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 0.05% तक ब्याज दर में छूट भी देता है।

एजुकेशन लोन पर पंजाब नेशनल बैंक ब्याज दर

एजुकेशन लोन पर पंजाब नेशनल बैंक डिजी एजुकेशन लोन योजना के तहत 7.85 फ़ीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर कॉलेटरल फ्री लोन देता है। पीएम विद्यालक्ष्मी और पंजाब नेशनल बैंक प्रतिभा योजना में भी पीएनबी 7.85 फ़ीसदी कि दर से एजुकेशन लोन देता है।
अगर इन योजना के तहत लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटटेंशन चार्ज भी नहीं लगता है। अगर कोई भी युवा विदेश में पढ़ाई करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक उड़ान योजना से लोन लेता है तो उस पर 9% ब्याज दर से चार लाख रुपए तक का लोन बिना मार्जिन के ले सकता है।

पर्सनल लोन पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन की प्रीअप्रूवल पर्सनल लोन योजना में व्यक्ति 20 लाख रुपए तक का लोन 11.25 फीसदी की ब्याज दर से ले सकता है। नए ग्राहकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक स्वागत योजना में 10 लाख रुपए तक का लोन ओटीपी आधारित मंजूरी के साथ देता है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के अगेंस्ट ऑनलाइन और ड्राफ्ट सुविधा भी देता है। जिसमें व्यक्ति 50 लाख रुपए तक का ओवरड्राफ्ट एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर पर लोन ले सकता है।

Related Articles

Back to top button