December 23, 2024

रतलाम :लॉक डाउन के बीच भी नहीं थम रही गौवंश और डोडा चुरा तस्करी की वारदाते

police

रतलाम,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में लॉक डाउन के बावजूद अवैध रूप से गौवंश और डोडा चुरा तस्करी की वारदाते जारी है। पुलिस की प्रेट्रोलिंग के बीच भी आरोपी अवैध रूप से तस्करी को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।

जानकारी के अनुसार ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने करवाखेड़ी तिराहे बस स्टेण्ड पर एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP13G A1166 को रोक कर जांच की तो उसमे क्रूरता पूर्वक तीन बैल और दो केडे भर रखे थे। पुलिस ने गौवंश को वाहन से नीचे उतार कर वाहन को जब्त कर आरोपी चालक लक्ष्मण पिता मोहन लाल जाति चमार 37 वर्षीय निवासी उंन्हेल जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ट्रक में डोडा चुरा ले जाते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आयसर ट्रक क्रमांक HR65-A-1107 में अवैध रूप से डोडा चुरा और पावडर ले जा रहे दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जब्त किये मादक पदार्थ की कीमत करीब 22 हजार 8 सौ रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी किये .सतनाम पिता सुखदेव सिंह पंजाबी उम्र 35 वर्षीय निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा ,कंवलजीतपिता सेवासिंह जाति गिल सरदार 47 वर्षीय निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के खिलाफ 8,15,25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds