mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Gang active/ सावधान /विवाह स्थलों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय ,जलसा गार्डन में शादी में शामिल होने आई महिला के पर्स से उड़ाये नगदी समेत ज़ेवरात

रतलाम,26 नवंबर (इ खबरटुडे)। छोटी दिवाली से ही शहर के सभी मैरिज गार्डन में फिर पहले की तरह रौनक दिखाई देने लगी। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद विवाह स्थलों में अच्छी भीड़ देखी जा रही है। वही इन विवाह स्थलों पर भीड़ का फायदा उठाकर शादी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह भी सक्रिय हो चुके है। बीते रोज भी शहर के एक विवाह स्थल पर चोरी की घटना सामने आयी है।

जानकारी के अनुसार संजय चौक आलोट रहवासी वर्षा पति कमलेश राठौर 30 वर्षीय विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागोद रोड स्थित जलसा गार्डन आई थी।इ स दौरान गार्डन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कब उसके पर्स पर हाथसाफ कर उसे पता भी नहीं चल पाया। पर्स में सोने के जेवर और रुपए रखे थे।

मामले की जानकारी रात आठ बजे महिला दवारा पर्स देखने पर हुई। जब उसने पर्स देखा तो पर्स खाली देखकर घबरा गई। पर्स में रखे सोने के दो जोड़ टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी, पुरानी झुमकी, कान की सर के अलावा डेढ़ हजार रुपए गायब थे। बाद में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। दीनदयालनगर थाना पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला धारा 379 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button