January 24, 2025

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मानसिक रोगी का मृत्यु के बाद परिवार की मौजूदगी में करवाया गया अंतिम संस्कार

thumbnail

रतलाम,03 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मानसिक रोगी आशा बाई पति सत्तू लाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी साकेत मठिया, इटारसी जिला होशंगाबाद विगत 3 वर्ष से अपने भाई किशन दास पिता प्रेमदास चौधरी के साथ जावरा हुसैन टेकरी रह रही थी । 31 मार्च को आशा बाई कि नया नगर फंटा, ताल रोड, जावरा पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उस समय पहचान नहीं होने पर जिला चिकित्सालय रतलाम में उसकी देह को शीत गृह में रखवा दी गई।

पुलिस द्वारा मेहनत कर परिजन को ढूंढ लिया। कल 2 अप्रैल को दोपहर सब इंस्पेक्टर शरीफ खान ने अस्पताल चौकी से काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं समाजसेवी गोविंद काकानी से उनके अंतिम संस्कार हेतु निवेदन किया। काकानी तत्काल अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचे एवं अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।

समाजसेवी काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोरोगी आशाबाई अपने भाई किशन दास के साथ हुसैन टेकरी क्षेत्र में भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।परिवार की स्थिति अंतिम संस्कार करने लायक नहीं थी अतः अंतिम संस्कार मृतक आशाबाई की पुत्री संगीता पति राजकुमार, भाई किशन दास एवं संगीता के दोनों छोटे-छोटे पुत्रों के हाथों से भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से श्रीमती पुष्पा देवी रामकिशन जागेटिया के जन्मदिन के उपलक्ष में सुपुत्र सुरेंद्र जागेटिया द्वारा प्रदत्त राशी से परिवार जन के साथ किया।

समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सुबह परिवार जन को अस्थि संचय कर जावरा के लिए रवाना किया।

You may have missed