बुजुर्गों को 19 जून से हवाई जहाज से कराई जाएगी निशुल्क तीर्थ यात्रा
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 32 बुजुर्ग जाएंगे शिर्डी की यात्रा पर
रतलाम,13मई (इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रतलाम जिले के वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से शिर्डी की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी। तीर्थ यात्रा हेतु हवाई जहाज इंदौर से 19 जून को रवाना होगी।
यात्रा में जाने की इच्छुक वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है, वे निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। तीर्थ यात्रियों के लिये आरक्षित सीटों की संख्या 32 है। तीर्थ यात्रा हेतु रतलाम के समस्त नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं।
तीर्थ यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति के लिये आवश्यक है कि वह मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। 65 वर्ष से अधिक आयु होना चाहिये। आयकरदाता नहीं होना चाहिये। एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नि दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।
इस योजना का लाभ पूर्व में नहीं किया गया हो। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी प्रकार की गंभीर रोग से ग्रसित न हो। यदि आवेदक द्वारा असत्य जानकारी देकर या तथ्यों को छिपाकर आवेदन किया जाता है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित किया जा सकेगा।