mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Free gas connection/प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : कल जिले में 5000 पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य

तलाम,17 सितंबर (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 सितंबर को रतलाम के रोटरी हॉल में आयोजित होगा।

दोपहर 2:00 बजे से आयोजित वाले उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हरदीप सिंह डंग तथा विधायक चेतन्य काश्यप उपस्थित रहेंगे।

जिले में अन्य 29 स्थानों पर संचालित गैस एजेंसियों पर भी हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है ।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि रतलाम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत 5000 पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य दिया गया है।

Related Articles

Back to top button