mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / माँ गायत्री हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क शिविर, बड़ोदा के डॉक्टरों ने दी सेवाएं

रतलाम, 10 फरवरी(इ खबर टुडे)। आज दिनांक 10 फरवरी को माँ गायत्री हॉस्पिटल और ट्रायकलर हॉस्पिटल बड़ोदा गुजरात के तत्वावधान में निःशुल्क शिविर का आयोजन माँ गायत्री हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें 103 मरीजो का परीक्षण किया गया।

शिविर में बड़ोदा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शेषराव पवार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ किशन झिंझुवाडिया एवं स्पाइन सर्जन डॉ पिंकल ठक्कर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इनकी नियमित ओ पी डी प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को माँ गायत्री हॉस्पिटल में होगी।

Related Articles

Back to top button