December 24, 2024

रतलाम /मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर का चार पहिया वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त,एयर बैग ने बचाई जान

ML barman

रतलाम,21 जनवरी(इ खबर टुडे)। शनिवार को शहर के व्यस्तम मार्ग पर एक अज्ञात कार चालक की लापरवाही से भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमे रतलाम मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ डॉक्टर बाल-बाल बच गये । गनीमत रही की वाहन में समय रहते एयर बैग खुल गए और डॉक्टर की जान बच गई। अज्ञात कार चालक मोके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एम.एल बर्मन अपने चार पहिया वाहन से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी पथ मार्ग पर आगे चल रहे कार चालक ने अचनाक बीच रोड पर ब्रेक लगा दिये। डॉक्टर बर्मन कुछ समझ पाते की इतने उनकी गाड़ी आगे खड़ी कार से जा टकराई। टक्कर लगते ही डॉक्टर बर्मन की कार के एयर बैग खुल गये।

इस बीच मौका पाते ही अज्ञात कार चालक दो बत्ती चौराहे से गुजरता हुआ मोके से फरार हो गया। डॉक्टर बर्मन ने बताया कि मेने सीट बेल्ट लगा रखा था और एयर बेग की वजह से ही मेरी जान बच सकी अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वही दुर्घटना के बाद डॉक्टर बर्मन के वाहन से धुआँ उठने लगा। जिस पर मार्ग से गुजर रहे एक मैकेनिक ने वाहन की वायरिंग खोल दी। डॉक्टर बर्मन ने बताया कि आगे चल रहा वाहन गुजरात का था बाकि वह अज्ञात कार का पूरा नम्बर नहीं दे पाये।

रतलाम समेत देश/प्रदेश की तमाम बड़ी खबर के लिए आज ही जुड़े इ खबर टुडे के साथ

इ खबर टुडे की खबरों को अपने मोबाईल पर देखने के लिए नीचे दी गई लिक पर क्लिक कीजिये
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds