January 23, 2025

lethal attack/बीती रात दिलीप नगर में चार बदमाशों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला ,घायल की हालत गंभीर,आरोपी गिरफ्तार

banti

रतलाम,17 मई(इ खबर टुडे)। देर रात को बीड़ी लेने गए युवक पर जानलेवा हमला हो गया। आरोपियों ने पहले गालीगलौज की फिर लातघूंसों से पीटा और पेट में चाकू मार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हमले के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना देररात दिलीपनगर के एक मेडिकल दुकान के सामने की है। घायल अर्जुनगर दिलीपनगर क्षेत्र का रहवासी हिम्मतसिंह उर्फ बंटी (32) है। स्टेशन रोड पुलिस ने हिम्मतसिंह पर जानलेवा हमले का अपराध के मामले में सभी आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया है। रात में ही पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

स्टेशन रोड थाना पुलिस के मुताबिक पीडित फरियादी हिम्मतसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को वह बीड़ी लेने के दिलीपनगर गया था। एक मेडिकल के सामने चार युवक मिले और कहने लगे कि- यहां क्या कर रहा है। इसी बात पर वे गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और अन्य युवक लातघूंसों से मारपीट करने लगे।

इसी दौरान एक अन्य साथी ने जान से मारने की नीयत से फरियादी के पेट में चाकू मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात में ही फरियादी हिम्मतसिंह की रिपोर्ट पर चार युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर चारों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

You may have missed