January 23, 2025

युवक को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। पांच दिन पहले सांवलिया रुण्डी पैराडाईड वैली में घूमने गए दो युवकों को लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी सिद्धार्थ पिता असीम ओझा नि.नाहरपुरा अपने भाई अथर्व ओझा के साथ स्कूटी से घूमने के लिए विगत दिनांक 23 जनवरी को सांवलिया रुण्डी पैराडाईज वैली की तरफ गया था। दोनो भाई शाम करीब पांच बजे स्कूटी खडी करके भीतर खाई में घूमने गए थे कि इसी दौरान तीन चार लोग वहां पंहुचे और उन्होने इनका सैैंमसंग कंपनी का मोबाइल और ब्राउन रंग का पर्स लूट लिया। इनमें से एक व्यक्ति को द्वारका के नाम से पुकारा जा रहा था। लूट के शिकार बने सिद्धार्थ ने दीनदयाल पुलिस थाने पर पंहुच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल द्वारका पिता लक्ष्मण भाभर नि.सावलिया रुण्डी को गिरफ्तार कर उससे कडी पूछताछ की गई। लूट की वारदात में शामिल विक्रम पिता जीवा भाभर,अर्जुन पिता ईश्वर भाभर और रोशन पिता वारजी पारगी नि.सांवलिया रुण्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपीगण के कब्जे से लूटा गया मोबाइल,पर्स और नगदीभी बरामद कर ली गई। आरोपीगण से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अंबे चौक अल्कापुरी में एक महिला से चैन छीनने का प्रयास करने की जानकारी भी सामने आई। आरोपियों से कडी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से कुछ अन्य अपराधों की जानकारी भी मिलेगी।

You may have missed