रतलाम :कार और ट्रक की भिड़त में वन-विभाग के डिप्टी रेंजर ,पत्नी और ड्राइवर की दर्दनाक मौत
रतलाम 12 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में बीते तीसरे दिन लॉक डाउन जारी है। बावजूद जिले के फोरलेन पर दुर्घटनाओं का दौर भी जारी है। सोमवार को जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फंटे के करीब तेज रफ़्तार ट्रक और कार की जबरजस्त भिड़त हो गई। इस दौरान कार में सवार वन-विभाग के डिप्टी रेंजर तथा उनकी पत्नी समेत ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गंभीर सड़क हादसा बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बोदिया फंटे पर हुआ है। इस हादसे में वन-विभाग के बागली में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ मोतीलाल पिता भीमाजी मईड़ा 52 वर्षीय निवासी भूरीघाटी बाजना और उनकी पत्नी कमला बाई 48 वर्षीय की मोके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कार चला रहा ड्राइवर गोर्धन पिता तेज सिंह जाति राजपूत 29 वर्षीय निवासी देवास की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतक तीन देवास के समीप स्थित बागली जा रहे थे। लेकिन दोपहर करीब 4 बजे इंदौर की ओर से आने वाले एक तेज रफ़्तार ट्रक ने मृतकों की कार को समाने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहन आपस में फ़स गए। जिन्हे जेसीबी के माध्यम से अलग अलग करना पड़ा। पुलिस को मृतकों के शवों को निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल ड्राइवर फ़रार है।