January 26, 2025

रतलाम / यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के बीच उधना-भागलपुर-रतलाम के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चालू

train

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अ‍तिरिक्‍त भीड़ को कम करने के लिए उधना-भागलपुर – रतलाम के बीच विशेष किराये पर अनारक्षित त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09019 उधना भागलपुर स्‍पेशल बुधवार, 30 अक्‍टूबर को 08.45 बजे उधना से चलकर रतलाम( 15.00/15.10), नागदा(15.45/15.47) एवं उज्‍जैन (17.00/17.05) होते हुए गुरूवार को 20.30 बजे भागलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09020 भागलपुर रतलाम स्‍पेशल गुरूवार, 31 अक्‍टूबर को भागलपुर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(04.30/04.35, शनिवार) एवं नागदा(05.20/05.22) होते हुए शनिवार को 07.00 बजे रतलाम पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्‍याय, सासाराम, डेहरी ओन सोन,गया, किऊल एवं जमालपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्‍या 09019 सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर भी रुकेगी।

You may have missed