mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

online registration/ रॉयल महाविद्यालय में 2 वर्षीय नियमित बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विद्यार्थी 17 मई से करा सकेंगे एमपी ऑनलाइन पर पंजीयन

रतलाम ,14मई(इ खबर टुडे)। रतलाम उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 वर्षीय नियमित बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया कार्यक्रम जारी किया गया है। आवेदकों को प्रवेश उनके स्नातक -स्नातकोत्तर के के अंकों के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से दिया जाएगा।

रॉयल महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ उबेद अफजल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए स्नातक -स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य है। वही अनुसूचित जाति एवं वर्ग अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 5% की छूट रहेगी। ऐसा भी तो जिनका स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, मैं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्राप्त अंकों का प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन के समय दर्ज कर प्रवाधि प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए रॉयल महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ आरके अरोरा बताया कि बीएड में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन पर पंजीयन किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन का प्रथम चरण दिनांक 17 मई 2022 से 21 मई 2022 तक निर्धारित है। ऑनलाइन पंजीयन उपरांत आवेदकों को स्वयं उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित शासकीय हेल्प सेंटर पर करवाना होगा, दिनांक 18 मई 2022 से 23 मई 2022 तक है।

Back to top button