April 28, 2024

थोड़ी देर में नायब सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट, नाराजगी के बीच अनिल विज बोले- ‘मैं बीजेपी का भगत हूं…’

चंडीगढ़,13 मार्च(इ खबर टुडे)। हरियाणा में मंगलवार को नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार बनी थी। आज विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार बहुमत साबित करेगी। सीएम का दावा है कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है। राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी है।

90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 सदस्य हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है। सदन में जेजेपी के 10 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के पास एक विधायक है। लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के बीच जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन लगभग टूट गया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है। सैनी ने फ्लोर पर बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा है। सैनी ने कहा, हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने को कहा है ताकि बीजेपी सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके। इससे पहले खट्टर ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अचानक इस्तीफा दे दिया था। उसके कुछ घंटे बाद सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

परिस्थितियां बदलती रहती हैं: विज
बुधवार को बीजेपी नेता अनिल विज का बयान आया है। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी का भगत हूं। परिस्थिति बदलती रहती हैं। मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब तो और ज्यादा काम करूंगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds