January 23, 2025

रतलाम / पुलिस से फरार आरोपी का पांच बदमाशों ने किया अपहरण, परिजन से मांगी फिरौती, चार गिरफ्तार, एक फरार

IMG-20240714-WA0019

रतलाम,14 जुलाई(इ खबर टुडे)। बिलपांक थाना क्षैत्र पुलिस ने तीन दिन पूर्व गुम हुए युवक के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक पहले से ही जालसाज के मामले में फरार चल रहा था। युवक का पांच बदमाशों ने अपहरण कर परिजन से फिरौती मांगी। पुलिस ने अपहरण युवक को बदमाशों से बरामद कर चार को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को भंवरसिह सिसोदिया नि.ग्राम रत्तागढखेडा ने अपने पुत्र कुलदिप की गुम होने की शिकायत बिलपांक थाने पर की थी। पुलिस ने कुलदीप के बारे में जानकारी निकालने पर पता चला की कुलदिप का अपहरण हुआ है, कुलदीप चार पहिया वाहन खरिद फरोस्त का काम करता था, किस्त नही भरने व पैसे नही लौटाने के संबध मे धोखाधड़ी भी करता है। अपहर्त कुलदिप के विरुध्द पुर्व से थाना स्टेशन रोड रतलाम पर जालसाज़ सहित कई विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। जिसमे कुलदिप फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया की अपहर्त कुलदिप ने अपहरणकर्ता आकाश उर्फ अक्की यादव, दीपक गेहलोद, समर श्रीवास्तव, मोहित यादव नि.रतलाम व अक्षय डामोर नि.सैलाना के साथ भी ऐसे ही चार पहिया वाहन खरिद फरोस्त कर धोखाधड़ी की थी। आरोपीयो को पता चला की कुलदीप अपने घर रत्तागढखेडा मे है तभी सभी अपहरकर्ता आरोपीयो ने एक गोल्डन कलर की स्कोडा रैपिड कार से कुलदीप को कार मे भरकर जबरजस्ती उठा ले गये।

अपहरणकर्ताओ ने कुलदीप के हाथ पैर बांधकर सुनसान जंगल मे ले जाकर मारपीट की और कुलदिप के परिजनो से कुलदीप को छोड़ने के बदले रुपये 07 लाख की मांग करने लगे। बीते दिन शनिवार को कुलदीप के पिता ने पुलिस स्टेशन पर अपने बेटे कुलदिप के अपहरण होने व छोड़ने के बदले रुपये 07 लाख की मांग करने की सुचना दी। थाना प्रभारी प्रिती कटारे ने टीम का गठन कर तकनिकी मदद लेकर टीम बनाकर अपहर्त कुलदीप को जुलवानिया के पास जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस ने चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। आरोपी आकाश के कब्जे से घटना मे उपयोग एक गोल्डन कलर की स्कोडा रैपिड कार व उसके साथीयो से डंडे जप्त किये। कुलदिप की रिपोर्ट से आरोपियों पर अपराध क्र.416/13.07.24 धारा 140(1),140(2),140(3), 3(5) बीएऩएस का अपराध पंजीबध्द कर जांच मे लिया। आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपीयो से अन्य घटना के बारे मे पुछताछ करने हेतु न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अक्की उर्फ आकाश पिता बाबूलाल यादव नि.वर्धमान नगर रतलाम जिला रतलाम
  2. मोहित पिता बाबूलाल यादव नि.वर्धमान नगर रतलाम जिला रतलाम
  3. दीपकसिह गेहलोद पिता भंवरसिह गेहलोद नि.मुखर्जी नगर रतलाम जिला रतलाम
  4. अक्षय डामोर पिता विक्रम डामोर नि.भीलो की खेडी सैलाना जिला रतलाम

फरार आरोपी

  1. समर श्रीवास्वत नि. ऋषिनगर उज्जैन, हा.मु.मुखर्जी नगर रतलाम जिला रतलाम

गिरोह को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिलपांक प्रिती कटारे, उनि अमित शर्मा (प्रभारी सायबर सेल रतलाम), उनि सुरेश गोयल, प्र.आर. तेजसिह जगावत, आरक्षक माखनसिंह, आरक्षक हेमन्त यादव, आर. संजय सोनी, आरक्षक विजय कोगे, आर.पप्पु चौहान , आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) आर विपुल भावसार (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed