January 26, 2025

Ratlam Heavy Rain : पूरे जिले में झमाझम बारिश का दौर,ताल में पांच और सैलाना में तीन इंच हुई वर्षा

barish1

तलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। पूरे जिले में शनिवार से झमाझम बारिश हो रही है और लगातार जारी है। रविवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए चौबीस घण्टों में जिले मेंऔसतन दो इंच वर्षा रेकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घण्टों में सर्वाधिक वर्षा जिले के ताल में रेकार्ड की गई। ताल में पांच इंच वर्षा हुई,जबकि सैलाना में तीन इंच बारिश दर्ज की गई।

जिले मेंं लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैैं। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक बीते चौबीस घण्टों में जिले में औसतम दो इंच वर्षा दर्ज की गई। इसे मिलाकर अब तक जिले में औसतन कुल साढे बारह इंच वर्षा दर्ज की गई है। हांलाकि पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकडा करीब एक इंच कम है।

जिले के विकासखण्डों की बात की जाए तो बीते चौबीस घण्टों में सर्वाधिक वर्षा ताल में हुई। ताल में चौबीस घण्टों में पांच इंच बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर अब तक ताल में कुल अठारह इंच बारिश हो चुकी है,जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई वर्षा से करीब डेढ इंच अधिक है। दूसरे नम्बर पर सैलाना रहा,जहां बीते 24 घण्टों में तीन इंच बारिश हुई। इस तरह सैलाना में अब तक कुल सौलह इंच बारिश हो चुकी है। बारिश का यह आंकडा पिछले वर्ष इसी अवधि की बारिश से करीब आधा इंच अधिक है। जिले के इन दो विकासखण्डों के अलावा शेष सभी विकासखण्डों में पिछले वर्ष की तुलना में अभी बारिश का आंकडा कम है।

बीते चौबीस घण्टों में आलोट में ढाई इंच,जावरा में दो इंच,पिपलौदा में डेढ इंच,रतलाम में एक इंच रावटी में दो इंच और सबसे कम बाजना में करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई है।

You may have missed