January 23, 2025

Award/रतलाम मंडल के पांच कर्मचारियों को प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक पुरस्‍कार

Award

रतलाम,26 फरवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के वाणिज्‍य विभाग के पांच कर्मचारियों को वीडियो लिंक के माध्‍यम से वर्ष 2019-20 के लिए प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि वर्ष 2019-2010 में वाणिज्‍य विभाग के विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पर्यवेक्षकों/कर्मचारियों को राजकुमार लाल, प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो लिंक के माध्‍यम से मुख्‍यालय एवं मंडल के उत्‍कृष्‍ट कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया किया।

इस दौरान रतलाम मंडल के वीडियो लिंक के माध्‍यम से आयोजित इस पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में सुनील कुमार मीना वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक द्वारा अमित कुमार शहानी- मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक एवं एस.पी. चौबे- सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक की उपस्थिति में वैभव उपाध्‍याय- मुख्‍य वाणिज्‍य निरीक्षक, संजय कुमार यादव-मुख्‍य विधि सहायक, मनोज मिश्रा मुख्‍य वाणिज्‍य निरीक्षक, परेश परमार मुख्‍य वाणिज्‍य लिपिक एवं सरिता ठाकुर को प्रशस्‍ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान कर पुरस्‍कृत किया गया।

You may have missed