December 24, 2024

रतलाम/ लाखो के सट्टे के हिसाब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार , मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री हुई जब्त

POLICE

रतलाम, 02सितंबर (इ खबर टुडे)। सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अवेध रूप से सट्टा संचालित करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाखों के हिसाब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार निवासी धामनोद का अपने घर पर बडे पैमाने पर सट्टा टेबल संचालित कर रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिखकर एंव मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाकर हारजीत पर अवैध लाभ कमा रहे थे ।

उक्त सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान द्वारा दो अलग अलग टीम बनाकर एंव सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपी को पकडने हेतु उसके निवास पर दबिश दी । कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे दो मोबाईल फोन,एक संट्टा अंक लिखा रजिस्टर व 7350/- नगदी मिले । सट्टा अंक लिखे रजिस्टर ( बहिखाता ) को देखते कुल 10,50,000 (दस लाख पचास हजार) रुपये का हिसाब मिला ।

पुलिस द्वारा आरोपी विष्णु से एमआई फोन का लॉक खुलवाकर दोनो मोबाईल को चैक करते सट्टा अक की वाटसअप चैटिंग एँव काँल रिकार्डिंग होना पायी गयी । आरोपी विष्णु द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 500 रुपये रोज पर बाबु पिता बालचंद बागरी , राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी निवासी धामनोद को घुम घुम कर सट्टा अंक लिखकर लोगो से रुपये लेकर मुझे मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाते है । युसुफ दानिस रतलाम , विनित गेहलोत सैलाना, मुकेश कसेरा सैलाना व इकबाल निवासी सैलाना भी अपने मोबाईलो से सट्टा उतारते है । अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम ने सट्टा टेबल संचालित करने व सट्टा उतरवाने हेतु धामनोद मे बिठाया बताया ।

आरोपियो के उक्त विरुद्द अपराध क्रं.269/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध कायम किया गया । गिरफ्तार आरोपी-

1विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार जाति नाई उम्र-42 निवासी धामनोद

2 विनित पिता प्रितमसिह गेहलोत उम्र 35 साल निवासी राजवाडा चौक धामनोद

3-इकबाल शाह पिता शाबिर शाह मुस.उम्र -69 साल निवासी कालिका माता रोड सैलाना

4बाबु पिता बालचंद जाति बागरी उम्र- 37 साल निवासी बागरी मोहल्ला धामनोद

5-राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी उम्र-62 साल निवासी धामनोद

फरार आरोपी-

1-मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा निवासी सैलाना

2-युसुफ खांन निवासी रतलाम

3- अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम

जप्त सामग्री-

1-एक सट्टा अंक लिखा रजिस्टर, – एक एमआई कम्पनी का स्मार्ट फोन, 3-एक लावा कम्पनी का की-पेड मोबाईल, -नगदी- 7350/- रुपये

आपराधिक रिकार्ड

आरोपी विनित पिता प्रितमसिह गेहलोत के विरुद्द अप.क्रं.102/2019 धारा 323,294,506,34 भादवि आरोपी –मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा के विरुद्द अप.क्र. 269/2008 धारा- 13 जुआँ एक्ट ,अप.क्रं. 278/2020 धारा 4 क सट्टा एक्ट

सराहनीय भूमिका

आरोपीयो को पकड़ने व मश्रुका बरामद करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन,उनि. आर.पी.सारस्वत, उनि.लिलियन मालवीय, प्र.आऱ. 151 हेमंत जाट, आर. सतीश परमार, सैनिक धर्मेन्द्र जाट की महती भुमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds