January 23, 2025

Omicron Variant : दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ का पहला केस सामने आया , तंजानिया से लौटा था संक्रमित मरीज

OMICROM

नई दिल्ली ,05दिसंबर(इ खबर टुडे)। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के फैलने से भारत समेत दुनिया के कई देशों में जहां डर का माहौल है वहीं कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित मरीज तंजानिया से लौटा था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल पांच मामले हो गए हैं। इससे पहले कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र से मामले आ चुके हैं।

अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

अन्य देशों से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना की निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। नया प्रोटोकॉल छह दिसंबर से लागू होगा। इसकी जानकारी अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा है।

ब्रिटेन में विमान में चढ़ने से पहले कोरोना जांच

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 160 मामलों की पुष्टि होने के बाद सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके तहत हवाई यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले कोरोना जांच करवानी होगी।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,895 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,895 नए मामले सामने आए हैं और 2,796 मौतें हुई हैं। दरअसल, बिहार सरकार द्वारा मौत के आंकड़े सुधारने के बाद मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  

पुडुचेरी में कोरोना टीकाकरण अनिवार्य

पुडुचेरी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में तत्काल प्रभाव से कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।

रांची में ‘ओमिक्रॉन’ का एक संदिग्ध मरीज मिला

रांची में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का एक संदिग्ध मरीज मिला है। इस मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। 

You may have missed