May 14, 2024

Fire in hospital /भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 मसूमों की मौत, बचाए गए 36 नवजात बच्चे

भोपाल,09(इ खबर टुडे)।मध्यप्रदेश के भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस में सोमवार रात आग लग गई। कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में यह आग लगी है। यहां 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई है और कई अन्य को निकाल लिया गया है.

हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल के शिशु रोग वार्ड के एक हिस्से में आग लगने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए।

मंत्री विश्वास सारंग खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। अस्पताल से मिले वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग को अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते देखा गया।

मृतक बच्चों की डिटेल
1- बेबी ऑफ शिवानी
2- बेबी ऑफ इरफाना
3- बेबी ऑफ शाजमा
4- बेबी ऑफ रचना

घटना का दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे। अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।

अभी एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के हुगली के सेवड़ाफूली में भयानक आग की घटना सामने आई थी। यहां लगी भीषण आग में लगभग 4 दुकानें जलकर खाक हो गईं और करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने आग बुझाई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds