mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

MP: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

उज्जैन,25मार्च(इ खबर टुडे)। उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सोमवार को होली के दौरान हुई भस्मआरती के दौरान अचानक ही आग भड़क उठी। इस घटना में 13 लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और कई श्रृद्धालु झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई। गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं।

घटना की होगी जांच
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है। इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है। इसमें एक जांच की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button