January 23, 2025

Unlocked instructions /अनलॉक के निर्देशों का पालन न होने शहर में 25 दुकानों पर जुर्माने की हुई कार्रवाई

police_5094375_835x547-m

रतलाम,02 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बुधवार को 187 लोगों के विरुद्ध बिना मास्क पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 18700 रूपये की पेनल्टी वसूली गई।

इसी प्रकार 25 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत के मार्गदर्शन में कार्यरत थाना वार टीमों ने उक्त कार्रवाई की।

रतलाम शहर के पुलिस थाना माणकचौक अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए टीम प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई प्रदीप गोगादे के साथ पुलिस विभाग का अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यह टीम प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा इसी थाना क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जिला परियोजना अधिकारी बी.एल. पाटीदार एवं टीम तैनात रही। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मास्क वाले 30 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 3000 तथा 2 दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही पर 5500 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

पुलिस थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए टीम प्रभारी जिला पंजीयक श्री पी.पी. वाजपेयी के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा इसी थाना क्षेत्र में टीम प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तैनात रहे। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मास्क वाले 45 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 4500 रुपए पेनल्टी वसूली गई तथा 14 दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 1400 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीम प्रभारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग सी.के. राय के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं टीम प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. मनोज शर्मा के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक तैनात रहे। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मात्रा वाले 68 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 6800 रूपए की पेनल्टी वसूली गई तथा 6 दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12500 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

इसी तरह पुलिस थाना स्टेशन रोड के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीम प्रभारी श्री वाघे प्रबंधक पीआईयू के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल तैनात रहे, इसी थाना क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक टीम प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल तैनात रहा। इस टीम द्वारा मंगलवार को 44 व्यक्तियों पर बिना मास्क की कार्रवाई करते हुए 4400 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई तथा तीन दुकानों पर जुर्माना की कार्रवाई करते हुए 4000 रूपए जुर्माना वसूला गया तथा एचडीएफसी बैंक के विरुद्ध 500 रूपए का जुर्माना किया गया।

You may have missed