mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना:सिंचाई के दौरान दुर्घटना मृतक किसानो के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम,02नवंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक हितग्राही को 4 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम धनसेरा तहसील रतलाम ग्रामीण निवासी अर्जुन सिंह राजपूत की मृत्यु खेत की मेड पर जमे पत्थर के नीचे दबने से होने के कारण उनकी पत्नी वारिस श्यामा कुंवर को 4 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा ग्राम सिंगत तहसील रावटी निवासी रामकिशन की मृत्यु माही नदी के किनारे पर सिंचाई करने हेतु लगी मोटर चालू करते समय करंट लगने से होने के कारण उसकी पत्नी सीताबाई को 4 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Back to top button