January 23, 2025

प. बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर

download (10)

किशनगंज,17जून(इ खबर टूडे)। बिहार-बंगाल की सीमा के पास ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे की टीम जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रंगा पानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। चोटिल यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद रेल परिचालन ठप है।

कंजनजंगा एक्सप्रेस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी ने सिग्नल पार कर दिया और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंघा के दो पार्सल और गार्ड कोच में टक्कर हुई है। लोगों के रैस्क्यू के लिए मौके पर एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस पहुंच गई हैं। रेल मंत्री, राज्यमंत्री मंत्रालय के वॉर रूम से इस घटना का जायजा ले रहे हैं। साथ ही इस हादसे में दो लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है।

You may have missed