जिले में त्योहारों का आयोजन सौहार्दपूर्ण ढंग से होगा;अधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें-कलेक्टर
रतलाम 22 सितम्बर(इ खबरटुडे)। आगामी त्योहारों का आयोजन परस्पर सौहार्दपूर्ण ढंग से किया जाएगा। शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रशासन जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों के परस्पर समन्वय से सभी आयोजन किए जाएंगे। ईद मिलादुन्नबी, गणेश उत्सव तथा अन्य त्योहारों के अवसर पर आवश्यक जनहितेषी व्यवस्था करने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई।
त्योहारों के अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बैठक में संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इनमें निगम आयुक्त, विद्युत वितरण कंपनी, लोक निर्माण विभाग, राजस्व तथा पुलिस विभाग सम्मिलित है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए भी आयोजन समिति को व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमति के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्मानपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन करने की व्यवस्था करें। श्री सूर्यवंशी ने त्याहौर के दिनों में सडक़ लाईटें, सडक़ों के गड्डे ठीक करने, नाली और सडक़ों की स्वच्छता बनाए रखने, बिजली, टेलीफोन और डिस्क के वायरों को व्यवस्थित करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुमति के साथ ही समय निर्धारण का पालन भी आयोजकों को करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार डीजे के इस्तेमाल हो। जितनी जिम्मेदारी प्रशासन की है उतनी जिम्मेदारी आयोजकों और नागरिकों की भी है कि वह परस्पर एक-दूसरे का ध्यान रखे। यही बात स्वच्छता के मामले में भी है। नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि वह त्यौहार के दिनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, लेकिन नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश निगमायुक्त को दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया कि वह त्यौहार के दिनों में विशेष ध्यान दे, ताकि वायरल और मौसम जनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग सचेत है। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। इससे कार्य संपन्न होने में सुविधा होती है। शांति समिति के सदस्य भी महत्वपूर्ण होते है उनके सुझाव भी महत्वपूर्ण है, जिनका पालन होना चाहिए।
बैठक में एडीएम राधेश्याम मंडलोई, एसडीएम संजीव पाण्डे, एएसपी राजेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, निगमायुक्त एपीसिंह गहरवाल, शहर काजी अहमद अली, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पत्रकार शरद जोशी, अरुण त्रिपाठी, सुरेंद्र ललवानी, बजंरग पुरोहित, बलवंत भाटी, प्रदीप उपाध्याय, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा टांक, सलीम आरिफ, श्रीमती यास्मीन शैरानी, दिनेश राठौर, रवि पंवार, मनोहर पोरवाल, सलीम मेव सहित सदस्यगण उपस्थित थे।