January 12, 2025

Murder Case Exposed : शराबी पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या,पुलिस ने चौबीस घण्टो के भीतर किया सिमलापाडा हत्याकाण्ड का पर्दाफाश (देखिए लाइव विडियो)

रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के दीनदयाल नगर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिमलापाडा में हुई एक व्यक्ति की रहस्यमय हत्या के मामले का पुलिस ने चौबीस घण्टों के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया है। मृतक की हत्या उसी की पत्नी ने लोहे की राड से की थी। हत्या की सूचना भी पत्नी ने ही पुलिस को दी थी,लेकिन उसने पति की हत्या करने की बात पुलिस ने छुपा ली थी। पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने इस मामले की विस्तार से जानकारी दी। एएसपी श्री पाटीदार ने बताया कि सिमलापाडा निवासी फरियादिया संतोष बाई पति प्रमेश सिंगाड ने मंगलवार को गांव से दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर आकर सूचना दी कि उसके पति की रहस्यमय परिस्थितियों मे मौत हो गई है। संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रमेश पिछली रात करीब दो बजे खून से लथपथ हालत में ट्रेक्टर चला कर घर पंहुचा था। जब मैने उससे पूछा कि क्या हुआ है? तो उसने कहा कि सुबह बताउंगा। इसके बाद वह पीछे के कमरे मे जाकर सो गया। मंगलवार सुबह जब संतोष बाई उसे उठाने गई,तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने संतोष बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की। शव की संदिग्ध स्थिति और रिपोर्टकर्ता संतोष बाई की सूचना पर संदेह के चलते पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य व्यक्तियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि मृतक प्रमेश शराब का आदी था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी संतोष बाई के साथ मारपीट करता था। वह शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकाल देता था। सोमवार रात को भी उसने नशे की हालत में पत्नी संतोषबाई के साथ मारपीट की। पति की मारपीट से त्रस्त संतोष बाई के हाथ में अचानक लोहे की राड आ गई और उसने लोहे की राड से प्रमेश पर वार किया,तो उसके सिर पर लगा। यह चोट प्रमेश के लिए घातक सिद्ध हुई और उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए संतोष बाई ने एक झूठी कहानी बनाई कि उसका पति खून से लथपथ हालत में घर पंहुचा था।

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पति की हत्या की आरोपी संतोष बाई 45 को भादवि की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी जब्त कर ली गई है।

You may have missed