November 24, 2024

फारुख अब्दुल्ला बोले- अयोध्या में मंदिर बनने पर बधाई, भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं

अयोध्या,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। श्री राम जन्मभूमि पर जहां भव्य मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं अयोध्या को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 की तारीख प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तय की जा चुकी है। इससे पहले 30 दिसंबर का दिन अहम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या आकर राम की नगरी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मैं मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं।

मंदिर अब तैयार है। मैं चाहता हूं कि सभी को बताएं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वे दुनिया के सभी लोगों के हैं। यह किताबों में लिखा है। उन्होंने भाईचारे, प्रेम और एकता की बात की है। उन्होंने हमेशा लोगों को जमीन से ऊपर उठाने पर जोर दिया और कभी उनका धर्म या भाषा नहीं पूछी। उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया। अब जब यह मंदिर खुलने वाला है, तो मैं सभी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें।’

लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर स्थित महोबरा बाईपास चौराहा से रामजन्मभूमि तक कॉर‍िडोर निर्मित किया जा रहा है। इसी हाइवे के समानांतर सर्विस रोड से आगे बढ़ने पर निरंकारपुर आता है। निरंकारपुर में ही वह अज्ञात पेड़ है, जिसके तने पर स्वत: रामनाम अंकित होने का दावा किया जाता है। इस दावे के साथ ही यह वृक्ष आस्था के केंद्र में है।

You may have missed