May 10, 2024

Farmer Protest : प्याज पर लगाई गई 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने के लिए किसान संघ ने दिया ज्ञापन,जमकर की नारेबाजी (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। प्याज के भावों पर नियंत्रण करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात को घटाने के प्रयास किए जा रहे है और इसके लिए केन्द्र सरकार ने प्याज की एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। लेकिन केन्द्र सरकार के इस कदम से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्याज पर लगाई गई 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया।

भारतीय किसान संघ के आव्हान पर किसानों का एक समूह सोमवार दोपहर कृषि उपज मण्डी से जुलुस के रुप में कलेक्टोरेट पंहुचा। प्रदर्शनकारी किसानों ने कलेक्टोरेट मेंं अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। किसानों की नारेबाजी के बीच अपर जिला दण्डाधिकारी आरएस मण्डलोई किसानों के पास पंहुचे। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन उन्हे भेंट किया।

भारतीय किसान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा प्याज के दाम घटाने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई है। इसकी वजह से मण्डियों में प्याज के दाम गिर गए है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड सकता है। प्याज की फसल में किसानों को पिछले तीन सालों से लगातार नुकसान उठाना पड रहा है और इस बार एक्सपोर्ट ड्यूटी के कारण प्याज के दाम गिर रहे है। भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि प्याज की एक्सपोर्ट ड्यूटी तत्काल हटाई जाए। अन्यथा भारतीय किसान संघ द्वारा सांसदों का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन किसान संघ के सह जिला मंत्री राम पटेल ने किया।

किसान संघ के इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल,जिला मंत्री गोपाल सिंह,सह जिला मंत्री राम पटेल समेत बडी संख्या में प्याज उत्पादक किसान मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds