June 15, 2024

farm law Stay: कृषि कानूनों के अमल पर रोक, समिति बनाई पर किसान अब भी राजी नहीं,राकेश टिकैत बोले- मांग पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन

नई दिल्ली ,12 जनवरी (इ खबर टुडे)। कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और किसान आंदोलने से जुड़े याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है और एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने समिति के पास न जाने की बात पर किसानों को फटकार लगाई है और कहा कि हम समस्या का हल चाहते हैं, मगर आप अनिश्चितकालीन आंदोलन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट की समिति मे शामिल हैं ये चार सदस्य

1.जीतेंद्र सिंह मान, बीकेयू के अध्यक्ष
2.डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अंतरराष्ट्रीय नीति प्रमुख
3.अशोक गुलाटी, कृषि अर्थशास्त्री
4.अनिल धनवत, शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र

मांग पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद कहा, ‘कानून रद्द होने तक आंदोलन चलता रहेगा. किसान संगठन कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगी, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘कोर्ट की ओर से फैसला होने के बाद हम कोर कमेटी की बैठक बुलाएंगे और इस पर अपनी लीगल टीम के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद हमें क्या करना है, उसका फैसला करेंगे.’

You may have missed