January 23, 2025

सृष्टि परिवार का पारिवारिक होली मिलन समारोह सम्पन्न,हर्बल होली के साथ दल के नवीन पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा

holi

रतलाम,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। सृष्टि समाज सेवा समिति की बैठक डोंगरे नगर स्थित तेजेश्वर महादेव मंदिर पर रखी गई जिसमें तेजस्वी दल की नवीन कार्यकारिणी का गठन उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में समपन्न हुआ।

तेजस्वी दल कोमोलिका रावल अध्यक्ष, पूर्णिमा पोरवाल सचिव, काजल टाक उपाध्यक्ष, प्रिया पाटिल संयुक्त सचिव, पायल राठौड कोषाध्यक्ष,करिश्मा राठौड़,ज्योति पडियार लिया गया। समापन पर केमिकल वाले कलर का उपयोग ना कर हर्बल होली जिसमें मुल्तानी मिट्टी, चंदन, गुलाब जल,का उपयोग कर होली खेली गई जो कि त्वचा एवं स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक होती है।

इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति के प्रबंधकारिणी कार्यकारिणी सदस्य सतीश टाक,पल्लवी टाक, दिव्या श्रीवास्तव, अर्पित उपाध्याय, योगेश पाटिल,अरुण राव कामले, हर्षित सोनी, महेंद्र बारूपाल,यामिनी राजावत, शुभम सिखवाल,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

You may have missed