January 23, 2025

eye donation/नेत्रदान पखवाड़े में चोपड़ा परिवार द्वारा नेत्रदान

eye

रतलाम,01 सितंबर(इ खबर टुडे)।संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति सदस्य गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चल रहे नेत्रदान पखवाड़े में गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से सफल नेत्रदान आज गुरूवार को करवाया गया।

स्व.श्रीमती मोहनबाई पति स्व.श्री जषवन्तसिंह चौपड़ा (जैन) उम्र 75 वर्ष, निवासी 17/2, स्टेषन रोड़, रतलाम के स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र प्रविण कुमार चौपड़ा द्वारा नैत्रदान की इच्छा जाहीर करते हुए गोपाल कृष्ण सोडाणी सचिव मानव सेवा समिति के माध्यम से गोविन्द काकाणी (संभागीय आर्गन डोनेशन समिति, सदस्य) रतलाम को सुचित किया व उनके द्वारा गीता भवन के ट्रस्टी,नैत्रदान एवं देहदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सुचित किया गया।वे अपनी टीम सुभाष गुप्ते के साथ रतलाम पहुंचे और सफल नैत्रदान करवाया गया ।उक्त नेत्रदान प्रक्रिया को मात्र आधे घंटे में दोपहर 2 बजे पुर्ण किया गया।

संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति सदस्य गोविंद काकानी, गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए चौपड़ा (जैन) परीवार रतलाम को धन्यवाद व्यक्त किया ।

You may have missed