January 8, 2025

बड़ी खबर :आक्सीजन भरने के दौरान पीथमपुर की कंपनी में विस्‍‍‍‍‍फोट, छह कर्मचारी घायल

TRUCK-BLAST

धार/पीथमपुर ,27अप्रैल (इ खबरटुडे)। पीथमपुर सेक्टर तीन स्थित रानीका इंडस्ट्री लिमिटेड के प्लांट में मंगलवार दोपहर मशीन से आक्सीजन सिलिंडर में भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया। घटना में छह कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को साथी धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी के प्लांट में लगी यूनिट की मशीन से सिलिंडर में आक्सीजन भरने का काम हो रहा था। इस बीच ब्लास्ट हुआ। घायल हुए कर्मचारियों सुमित्रानंदन पुत्र हरिराम, मो. तनवीर पुत्र इलियास, विकास पुत्र मनोज, शशिकांत पुत्र भूपेंद्र, मनोज पुत्र गुलाबचंद्र व दिवाकर पुत्र रामगोपाल को जिला अस्पताल लाया गया।

घायल सुमित्रानंदन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता समय पर नहीं हो रही थी। इससे कंपनी ने आक्सीजन को सिलिंडरों में भरकर मरीजों को समय पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। मंगलवार को शुरुआत करते हुए सिलिंडर को भरने का प्रयास कर रहे थे किंतु अचानक हादसा हो गया।

अस्पताल में मौजूद कंपनी के लोगों ने बताया कि सिलिंडर भरते समय टेक्नीशियन भी मौजूद थे। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी किसी को कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। पीथमपुर टीआइ तारेश सोनी ने बताया कि कंपनी की यूनिट में कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ, जिससे छह कर्मचारी घायल हुए हैं। जांच की जा रही है।

You may have missed